नहीं रहे निर्माता-निर्देशक और अभिनेता मनोज कुमार, ‘क्रांति’, ‘उपकार’ और ‘पूरब और पश्चिम’ के साथ देशभक्ति फिल्मों के थे सुपर हीरो 

मुंबई ।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मनोज कुमार को उनकी देशभक्ति के लिए देश हमेशा याद करेगा । पीएम मोदी ने शुक्रवार को हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार(87) के निधन पर शोक व्यक्त किया।पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मनोज कुमार संग खींची गई तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “महान अभिनेता और फिल्मकार मनोज कुमार के निधन से बहुत दुख हुआ। वे भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे, जिन्हें खास तौर पर उनकी देशभक्ति और उनके जोश के लिए याद किया जाता था, जो उनकी फिल्मों में भी झलकता था। मनोज जी के कामों ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को जगाया और वे पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।”

निर्माता-निर्देशक और अभिनेता मनोज कुमार अपने कमाल के अभिनय से दर्शकों के दिलों में ताउम्र सांस लेते रहेंगे।  उनकी पहचान देशभक्ति से भरी फिल्मों को लेकर थी। हालांकि, पहली फिल्म में उन्होंने एक भिखारी का किरदार निभाया था, लंबे समय तक कड़ी मेहनत के बाद वह एक सितारे के रूप में उभरने में कामयाब हुए और लंबा सिनेमाई सफर तय किया। मनोज कुमार के फिल्मी करियर पर यहां डालिए एक नजर… मनोज कुमार की पहली फिल्म साल 1957 में आई ‘फैशन’ थी, खास बात है उस वक्त उनकी उम्र महज 19 वर्ष की थी। उन्होंने 19 की उम्र में 90 साल के भिखारी का किरदार निभाया था।