दिल्ली | (स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) दिल्ली में बीजेपी महिला मोर्चा की महिला कार्यकर्ता और उनके बेटे को गोली मारी गई है. कंझावला इलाके महिला कार्यकर्ता राजरानी और उनके बेटे नेत्रपाल को रिश्तेदार ने ही गोली मार दी. मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर राजरानी को पैर और बेटे नेत्रपाल को हाथ व पेट में गोली मारी गई. रिश्तेदार ने प्रॉपर्टी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया. घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है. इससे पहले दिल्ली के नरेला में बदमाशों ने बैंक से पैसा निकालकर आ रहे व्यापारी को गोली मार दी थी और 18 लाख रुपये लूट लिए थे. यह घटना मंगलवार को हुई, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पीड़ित व्यापारी मणिराम के पैर में गोली लगी है. मणिराम का कहना है कि वो एचडीएफसी बैंक से कैश निकालकर नरेला मंडी स्थित अपनी दुकान जा रहे थे, तभी बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और पैसे लूट लिए. जब यह वारदात हुई, उस समय व्यापारी मणिराम मोटरसाइकिल पर सवार थे. बदमाश भी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे. बदमाशों ने अपना चेहरा भी ढका हुआ था. इससे भी पहले दिल्ली में 24 घंटे में तीन अलग-अलग घटनाओं में 9 लोगों की हत्याएं हुई थी. इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली पुलिस के बीच ट्विटर पर भिड़ंत भी देखने को मिली थी. दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने इन हत्याओं को लेकर बीजेपी और मोदी सरकार पर भी हमला बोला था. वहीं, इतनी वारदात होने के बावजूद दिल्ली पुलिस दावा कर रही है कि साल 2018 की तुलना में अपराधों में कमी आई है.
सांकेतिक तस्वीर