भारत-चीन सीमा क्षेत्र में माणा कैंप के पास भारी हिमस्खलन,16 मजदूरों को बाहर निकाला, कई के और दबे होने की आशंका

चमोली.(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बीच शुक्रवार को भारत-चीन (तिब्बत) सीमा क्षेत्र में माणा कैंप के पास भारी हिमस्खलन हुआ है। इस दौरान 16 मजदूर बर्फ में दब गए, जिन्हें निकाल लिया गया है। वहीं, तीन लोगें को आईटीबीपी व सेना की मदद से सेना अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वहीं, बताया जा रहा है कि कई और मजदूर बर्फ में दबे हो सकते हैं।

क्षेत्र में मौसम खराब होने के चलते संचार सेवा ठप पड़ी है। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि माणा और माणा पास के बीच हिमस्खलन होने से मजदूरों के दबने की सूचना है। एयर फोर्स से मदद मांगी जा रही है। सेना, आईटीबीपी रेस्क्यू में लगी है। एनडीआरएफ की टीम को भी मूव कर दिया गया है।

उत्तराखंड के चमोली में एक बड़ी दुर्घटना हो गई है। यहां माणा गांव में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मच गई है, जिसकी चपेट में आने से 47 मजदूर बर्फ में दब गए हैं। बता दें कि 57 मजदूर इस हादसे का शिकार हुए थे, लेकिन 10 को रेस्क्यू कर लिया गया है. बाकी 47 की तलाश जारी है।

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त घटनास्थल पर बड़ी तादाद में प्राइवेट ठेकेदार के मजदूर काम कर रहे थे। सभी BRO के कांट्रेक्ट में काम कर रहे ठेकेदार के मजदूर थे। एवलांच आने पर सभी इधर-उधर भागने लगे. इनमें से कुछ बचने में कामयाब हो गए तो वहीं 57 मजदूर बर्फ की चपेट में आ गए।