महाराष्ट्र में फिर महायुति की सरकार,  राजस्थान उपचुनाव में भाजपा ने 5 सीटें जीती

जयपुर ।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) राजस्थान उपचुनाव में भाजपा ने 5 सीटें जीती -कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली । राजस्थान में हुए सात उपचुनावों के परिणाम स्पष्ट संकेत देते हैं कि राज्य की सियासत में भाजपा ने मजबूत स्थिति बना ली है। इन चुनावों में भाजपा ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस को सिर्फ दौसा सीट पर संतोष करना पड़ा। इसके अलावा, चौरासी सीट पर भारतीय आदिवासी पार्टी ने जीत हासिल कर यह साबित कर दिया है कि क्षेत्रीय दल भी राजनीतिक परिदृश्य में अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने में सक्षम हैं।

महाराष्ट्र में फिर एक बार महायुति की सरकार  बनने जा रही है ,सीएम एकनाथ शिंदे ने तमाम मतदाताओं का धन्यवाद किया, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों ने यह साफ कर दिया है कि महाराष्ट्र में फिर एक बार महायुति की सरकार बनने जा रही है। महायुति की आंधी के आगे महाविकास अघाड़ी कहीं नहीं टिकी और 288 में सिर्फ 55 सीटें ही जुटा पाई। महायुति को 223 सीटें मिली हैं। गठबंधन की इस बड़ी जीत पर सीएम एकनाथ शिंदे ने तमाम मतदाताओं का धन्यवाद किया है।

वहीं दूसरी ओर देवेंद्र फडणवीस ने सीएम के चेहरे पर अभी कुछ बी बोलने से मना कर दिया है। महाविकास अघाड़ी की ओर से उद्धव की शिवसेना से सांसद संजय राउत नतीजों से खुश नहीं दिखे।