सीखी रायफल, पिस्टल की बारीकियां ,उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़…राजेश सिंह भदौरिया बंटी) 3 जून से 12 जून तक चले 10 दिवसीय एयर रायफल-पिस्टल के तृतीय प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को हुआ। 10 दिनों तक शिविर में खिलाड़ियों को रायफल-पिस्टल के बुनियादी सुरक्षा के नियम, फायर करने के तरीके, मानसिक एकाग्रता बनाना, शारीरिक संतुलन बनाना व संतुलित आहार से शरीर और आंखों को स्वस्थ रखने का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षक अक्षयसिंह के अनुसार उज्जैन रायफल एसोसिएशन द्वारा ज्ञानपीठ हायर सेकंड्री स्कूल में आयोजित शिविर के समापन अवसर पर सभी प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ियों का फायनल टेस्ट लिया गया जिसमें अंश पंवार, मवेंदरसिंह, आराध्य व्यास, रोनक, खुशी मीना आदि खिलाड़ियों ने उच्च प्रदर्शन दिया। समापन अवसर पर युधिष्ठिर कुलश्रेष्ठ, जोशीजी, देवेन्द्र कुशवाह व प्रशिक्षक अक्षयसिंह उपस्थित थे। उज्जैन रायफल एसोसिएशन इस वर्ष नगर के विभिन्न विद्यालय, महाविद्यालय में प्रतिभा चयन शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसके अंतर्गत खिलाड़ियों की पहचान करके उनको उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा और राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।