पाकिस्तानी संदिग्ध विमान को जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराया, पूछताछ जारी

जयपुर | (स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) सूत्रों के  मुताबिक आज दोपहर एक एयरक्राफ्ट एएन-12 जिसने पाकिस्तान के कराची से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी वह अपने निर्धारित रास्ते से भटक गया और उत्तरी गुजरात के रास्ते भारतीय हवाई वायु क्षेत्र के भीतर प्रवेश कर गया.  इंडियन एयर फोर्स के फाइटर जेट प्लेन्स ने पाकिस्तान से आ रहे हैवी कार्गो प्लेन को रोका है और उसे जयपुर हवाई अड्डे पर लैंड कराया है. प्लेन के पायलट से पूछताछ जारी है. इस प्लेन का नाम एंटोनोव एएन-12 बताया जा रहा है और ये पाकिस्तानी वायु स्पेस से भारतीय वायु स्पेस में घुस गया था. खबर के मुताबिक आज दोपहर जॉर्जिया का एक एयरक्राफ्ट एएन-12 जिसने पाकिस्तान के कराची से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी वह अपने निर्धारित रास्ते से भटक गया और उत्तरी गुजरात के रास्ते भारतीय हवाई वायु क्षेत्र के भीतर प्रवेश कर गया. भारत की चौकस वायुसेना ने एयरक्राफ्ट को पकड़ लिया और उसे  जयपुर एयरफील्ड पर लैंड कराया. अभी और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.दरअसल बालाकोट में भारतीय वायु सेना के जरिए की गई एयर स्ट्राइक के बाद से ही भारतीय वायु सेना काफी चौकस है और पाकिस्तान की तरफ से होने वाली किसी भी हवाई गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. हालांकि आज जो विमान जयपुर में लैंड कराया गया है वो यूरोपीय देश जॉर्जिया का बताया जा रहा है लेकिन  ये कराची से आ रहा था और गलत रास्ते से भारतीय वायु क्षेत्र में प्रवेश कर गया, इसलिए इसके पायलट से पूछताछ की जा रही है.