उज्जैन के पहले साहित्यकार मुकेश जोशी प्रेमचंद सृजन पीठ के निदेशक मनोनीत, भोपाल पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर किया 

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) सुपरिचित व्यंग्यकार, लेखक, पत्रकार मुकेश जोशी मप्र संस्कृति परिषद द्वारा उज्जैन में स्थापित प्रेमचंद सृजन पीठ के निदेशक मनोनीत किए गए हैं। श्री विशाला लोकहित एवं सांस्कृतिक समिति उज्जैन के अध्यक्ष राजेशसिंह कुशवाह ने बताया कि मप्र संस्कृति परिषद की प्रदेश में चार साहित्यिक पीठ स्थापित हैं, निराला सृजन पीठ भोपाल, मुक्तिबोध पीठ, सागर, बाल साहित्य पीठ, इंदौर एवं प्रेमचंद सृजन पीठ, उज्जैन। प्रेमचंद सृजन पीठ उज्जैन के लिए व्यंग्यकार/पत्रकार मुकेश जोशी का मनोनयन संस्कृति एवं साहित्य प्रेमी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अनुशंसा पर हुआ है।

श्री कुशवाह ने बताया कि इस प्रतिष्ठित पीठ को देश के स्वनामधन्य साहित्यकारों सर्वश्री शमशेरबहादुर सिंह, नरेश मेहता, डॉ मन्नू भंडारी, तार सप्तक के कवि पं हरिनारायण व्यास, प्रो. चंद्रकांत देवताले, जगदीश तोमर, जीवनसिंह ठाकुर जैसे सुधि विद्वान सुशोभित कर चुके हैं किंतु उज्जैन मूल के कोई भी साहित्यकार यहां मनोनीत नहीं हो सके। श्री जोशी उज्जैन के पहले साहित्यकार हैं जिन्हें इस पीठ पर बैठाया जा रहा है। संस्कृति परिषद की इन पीठों की स्थापना लेखक, कवियों को अपने स्वतंत्र सृजन हेतु की गई थी कि इन चेयर पर बैठे साहित्यिकजन अपने सृजन को निर्बाध रूप से करते हुए नए आयाम दे सकें।
श्री कुशवाह ने श्री जोशी के मनोनयन पर, संस्कृति मंत्री, मुख्यमंत्री के सांस्कृतिक सलाहकार डॉ श्रीराम तिवारी, निदेशक साहित्य अकादमी डॉ विकास दवे, मुख्य सचिव एवं संचालक संस्कृति, सभापति उज्जैन नगर निगम कलावती यादव, विक्रमादित्य शोध पीठ के निदेशक डॉ रमण सोलंकी, डॉ रवि सोलंकी, नगर भाजपा अध्यक्ष संजय अग्रवाल, समाजसेवी नरेश शर्मा, निराला सृजन पीठ की निदेशक डॉ साधना बलवटे,कवि दिनेश दिग्गज आदि का आभार व्यक्त किया है। श्री जोशी ने संस्कृति परिषद भोपाल पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *