आराध्य इष्टदेव श्री झूलेलालजी के विरुद्ध  आपत्तिजनक टिप्पणी से आक्रोश, विरोध रैली निकल कर दिया ज्ञापन

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) सिंधी समाज के आराध्य इष्टदेव श्री झूलेलालजी के प्रति राजनीतिज्ञ अमित बघेल द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में “सकल सिंधी समाज, उज्जैन” द्वारा 13 नवंबर को शांतिपूर्ण विरोध रैली निकाली गई ।

गुरुवार संध्या 4  बजे टावर चौक फ्रीगंज से रैली प्रारंभ होकर कलेक्टर कार्यालय पहुँची। जहाँ समाज के प्रतिनिधि मंडल द्वारा कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में अमित बघेल के विरुद्ध धारा 295ए, 298, 153ए, 505(2) के तहत एफआईआर दर्ज करने एवं कड़ी कार्यवाही की माँग की गई । समाज के महेश परियानी, गोपाल बलवानी, रमेश समधानी, महेश गंगवानी, दौलत खेमचंदानी, रमेश गजरानी, डॉ जितेन्द्र जेठवानी, दीपक बेलानी, पुष्पा कोटवानी, रिंकू बेलानी, मीना वधवानी, डॉ सुनील खत्री, अनिता राजवानी, मोहन वासवानी, ललित लूल्ला, किशोर मुलानी, अरुण रोचवानी, तीरथ रमलानी, रमेश राजपाल, प्रताप रोहरा, बसंत खत्री आदि ने सिंधी समाज के सभी समाजबंधुओं से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर ज्ञापन सोपा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *