सूरत:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) गुजरात में सूरत के पास कीम स्टेशन पर दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है. वेस्टर्न रेलवे ने बताया कि इस हादसे की वजह से कि ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित नहीं हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक रेल अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन 15:32 बजे किम स्टेशन से रवाना हुई. इंजन के पास के नॉन पैसेंजर कोच के 4 पहिए पटरी से उतर गए. अधिकारियों ने यह भी बताया कि मरम्मत का काम जारी है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
