सांवेर में 34 कांग्रेसीयो पर FIR दर्ज,राजकीय शोक में कांग्रेस ने निकाली  रैली 

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर मध्यप्रदेश में सात दिनों के लिए राजकीय शोक घोषित किया गया है. ऐसे में मंगलवार को सांवेर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने  रैली निकाली थी, कार्यक्रम का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसके आधार पर तकरीबन 34 कांग्रेसी नेताओं पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया,प्रेमचंद गुड्डू ने सांवेर में कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें इंदौर शहर के कई कांग्रेस नेताओं के साथ ही सागर विधानसभा के कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया था,सोशल डिस्टेंशन उल्लंघन में एफआईआर दर्ज की,तकरीबन 2000 से अधिक लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर की है.