उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) सामाजिक संस्था “तेरा तुझको अर्पण सेवा संस्थान” द्वारा श्राद्ध पक्ष में स्कंद पुराण में वर्णित प्राचीन सरोवर नील गंगा जूना अखाड़ा पर निःशुल्क तर्पण कार्य किया जा रहा है श्राद्ध पक्ष के प्रारंभ से 100 से अधिक लोग नित्य तर्पण कर अपने पूर्वजों के मोक्ष शांति हेतु जलांजलि समर्पित कर रहे है ।
संस्था तेरा तुझको अर्पण के हरीश शर्मा, हेमंत गुप्ता, प्रकाश परमार, गिरिराज यादव ने बताया कि श्राद्ध पक्ष में तर्पण का यह छटा वर्ष है 6 वर्षों में अभी तक 3000 से अधिक श्रद्धालु संस्था के माध्यम से तर्पण लाभ प्राप्त कर चुके हैं और अपने – अपने परिजनों की पुण्यतिथि पर आकर पितृ कार्य निमित्त तर्पण कर चुके हैं संस्था द्वारा विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा देव – ऋषि – मनुष्य – पितृ तर्पण करने के साथ भगवान विष्णु की पूजा कराई जाती है भगवान सूर्य को जल समर्पित करने के साथ तर्पण के पूर्व जल पात्र में पवित्र स्थान का जल जिसमें शिप्रा – गंगा – नर्मदा – यमुना -त्रिवेणी – सप्तसागर – कैलाश मानसरोवर तीर्थ एवं पवित्र कोटि तीर्थ कुंड व भगवान महाकाल के हरिओम जल को मिलाया जाता है साथ ही जौ – तिल – दूध -अबीर – हल्दी – कुमकुम – चावल – चंदन को जल में मिलकर कुश ग्रहणी अमावस्या पर संग्रहीत कुशा से तिलांजलि समर्पित की जाती है
संस्था द्वारा बताया गया की श्राद्ध पक्ष में नित्य प्रातः ठीक 8:00 बजे तर्पण कार्य प्रारंभ हो जाता है जो की 9:00 तक चलता है श्रद्धालु अपना अंग वस्त्र ( सोला ) साथ लाते हैं और पूजन संपन्न करते हैं संस्था द्वारा और भी सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया गया है कि वह श्राद्ध पक्ष में नित्य आकर एवं अपने परिजनों की पुण्यतिथियों पर निःशुल्क तर्पण कार्य में तर्पण करता के रूप में सम्मिलित होकर अपने दिवंगत परिजनों की आत्मा को शांति प्रदान करने में पूर्वजों की संतान होने का एवं वंशज होने के दायित्व का निर्वहन करें
