व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में बस पर हमला , रीवा से इंदौर आ रही बस पर पथराव में एक की मौत 

इंदौर।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) रीवा से इंदौर आ रही एक यात्री बस पर बाइक सवारों ने हमला कर दिया। हमले में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हुए हैं। हमले के बारे में यह बात सामने आ रही है कि व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में हमला करवाया गया है। बताया जा रहा है कि रीवा में विजयंत ट्रेवल्स ऑफिस से इंटरसिटी बस इंदौर के लिए निकली थी। रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के आईटीआई के पास एक बाइक पर आए बदमाशों ने बस पर पथराव शुरू कर दिया। पत्थर लगने से ड्राइवर के पीछे बैठे एक यात्री की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य यात्री घायल हो गया।

घटना में बस के आगे के कांच फूट गए और बस में बैठे कुछ लोग खुद को पत्थरों की बौछार से बचाने के लिए दुबक गए तो कुछ बस से उतरकर भागने लगे। बताया जाता है कि सिरपुर इंदौर के निवासी बस संचालक हरिप्रसाद दुबे का एक अन्य ट्रेवल्स के संचालकों से व्यवसाय में चल रही प्रतिस्पर्धा को लेकर विवाद चल रहा है। आशंका है कि इसी विवाद में दूसरे ट्रेवल्स वाले ने हमला करने के लिए गुंडों को भेजा था। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि हमले के पीछे कौन लोग शामिल हैं।