नई दिल्ली । (राजेश सिंह भदौरिया… स्वदेश MP न्यूज़) आज शाम nda की जित के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए की जीत से आज बिहार में आरजेडी को साप सुंघा है , जनता दल यूनाइटेड ने कहा कि विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत बिहार की महिलाओं के विश्वास की जीत है। बता दें कि शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरु हुई मतगणना में 243 विधानसभा सीटों पर आए रुझानों में एनडीए को 202 सीटों का बहुमत मिला है।
राजनीतिक पंडित मानते हैं कि 20 साल नीतीश कुमार ने बिहार का नेतृत्व किया, उसके बावजूद इस तरह का जनादेश मिलना अपने आप में ऐतिहासिक है। चुनाव में मिले ऐतिहासिक रुझान को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, “जीता है बिहार की महिलाओं का विश्वास, जीता है एनडीए, जीता है बिहार ।“
जदयू ने लिखा, “नीतीश कुमार ने जंगलराज, भ्रष्टाचार, परिवारवाद और विपक्ष के अहंकार, इन सबको बिहार की राजनीति की सीमा के बाहर धकेल दिया है। यही है सुशासन का असली प्रभाव और यही है बिहार का आत्मविश्वास।“ जदयू ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “आज विपक्ष की बकवास हार रही है, बिहार का विकास जीत रहा है। आज कोई एक नहीं, पूरा बिहार जीत रहा है।“
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत से भाजपा-जदयू, लोजपा(रामविलास) के पार्टी ऑफिस में जीत की लहर देखने को मिल रही है। यहां पर सुबह से ही कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। एक दूसरे को मिठाई खिलाने का दौर जारी है। पटाखे छोड़े गए, होली खेली गई। जदयू नेताओं ने कहा कि आज पूरा बिहार दीपावली मना रहा है।
