विक्रमादित्य फ्रीगंज व्यापारी महासंघ ने सजाया फ्रीगंज का बाज़ार, यातायात पुलिस, नगर निगम टीम के साथ देखी बाजार की व्यवस्था


उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) दीपोत्सव पर फ्रीगंज की जगमगाहट देखने लायक है। विक्रमादित्य फ्रीगंज व्यापारी महासंघ द्वारा टावर से शहीद पार्क तक साज-सज्जा कराई गई एवं फ्रीगंज के सभी व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानों को सजाया गया है।
16 अक्टूबर को विक्रमादित्य व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष गोविंद यादव के सुझाव से संघ के सदस्यों ने डीसीपी ट्रैफिक दिलीप परिहार, सूबेदार इंद्रपाल सिंह, टीआई श्री भारती, पार्षद प्रतिनिधि खुशाल गुप्ता एवं नगर निगम की टीम के साथ बाजार की व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही फ्रीगंज बाजार का दौरा किया। उसी दौरान व्यापारियों को आ रही दिक्कतों का प्रशासन द्वारा निराकरण किया गया एवं व्यापारियों से भी सहयोग की अपील की गई।

सचिव अनिल राठौर, कोषाध्यक्ष राजकुमार परसवानी, विक्रमादित्य फ्रीगंज व्यापारी महासंघ के पदाधिकारी अभिषेक गोयल, अनूप चौहान, योगेश राठौर, अजय भालिया, गौरव बाफना, आनंद पोरवाल, संजय सोनी, नरेश परिहार, गोपाल वाधवानी, लोकेश, हरीश गहलोत, मीडिया प्रभारी मनीष सोनी आदि व्यापारी इस दौरान उपस्थित रहे।