उज्जैन।
ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के पुरोहितों ने उज्जैन की विश्व प्रसिद्ध भर्तृहरि गुफा के पीठाधीश्वर योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज का स्वागत सम्मान किया।
महाकाल मंदिर की पुरोहित समिति ने इस बार दीपावली पर्व के अवसर पर नगर के वरिष्ठ साधु-संतों के सम्मान का निर्णय लिया था। इसके अंतर्गत प्रमुख रूप से पुरोहित मंडली ने भैरवगढ़ रोड स्थित मां बगलामुखी धाम मंदिर पर पहुंचकर योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज का भी दुपट्टा ओढ़ाकर, मिठाई भेंट कर स्वागत, सम्मान किया व उनसे आशीर्वाद ग्रहण किया। इस अवसर पर पुरोहित समिति के अध्यक्ष पंडित लोकेंद्र व्यास, पुरोहित शिवम शर्मा, आदेश शर्मा, नीरज गुरु, पवन गुरु, आशु गुरु सहित बड़ी संख्या में पुरोहितगण उपस्थित रहे।
