भोपाल ।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) मध्य प्रदेश में पिछले एक माह में तेजी से कोविड संक्रमितों की रिकवरी एवं उनके लिए आवश्यक मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने पर काम हुआ है, जिसका असर अब दिखाई भी देने लगा है। एक तरफ जहां कोरोनावायरस से संक्रमित पीड़ितों की संख्या हर रोज हजारों में आ रही है तो दूसरी ओर ठीक होनेवालों की संख्या अब नए संक्रमितों से अधिक हो गई रही है। इन सभी मामलों को लेकर शनिवार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर लम्बी चर्चा की, जिसमें कि प्रदेश सरकार के किए जा रहे सकारात्मक और उत्सावर्धक प्रयासों पर पीएम मोदी की ओर से खुशी जाहिर की गई ।
चौहान ने किल कोरोना अभियान, कोरोना कर्फ्यू, कोरोना वालेंटियर्स, आईसोलेशन सेंटर, प्रदेश में बने कोविड केयर सेंटर, अस्थायी कोविड अस्पतालों के निर्माण के लिए सरकार के प्रयास, जन-जागरूकता अभियान और योग से निरोग अभियान की प्रगति के बारे में बताया। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रधानमंत्री मोदी से रेमडेसिविर इंजेक्श, ऑक्सीजन की उपलब्धता और इनकी आपूर्ति के बारे में तथा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर स्थापित किये जा रहे नये ऑक्सीजन उत्पादक प्लांट के संबंध में विस्तार से चर्चा की।
file photo-
