मध्य प्रदेश समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में बारिश, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) देश के कई राज्य बारिश और बाढ़  से परेशान हैं. एक तरफ जहां पहाड़ों राज्यों में भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं तो वहीं मैदानी इलाकों में भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं. इस बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार के लिए कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, गुजरात, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और असम के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. जबकि अगले कुछ घंटों में मुजफ्फरनगर, शामली, कैराना, जींद, सहारनपुर, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर और आस-पास के इलाकों में गरज के साथ बारिश की संभावना है.