भोपाल:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) भोपाल में मंत्रालय स्थित विंध्याचल भवन में दोपहर के बाद अचानक से आग लग गई, बताया जा रहा है कि विंध्याचल भवन के सेकंड प्लोर पर घुमक्कड़ में बेल्डिंग का काम चल रहा था, इस दौरान ही यहां अचानक से आग लग गई. मामले की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में फॉयरब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कुछ देर में आग पर काबू पा लिया गया. इस दौरान करीब 15 से 20 मिनट तक यहां आग लगी रही, विंध्याचल भवन में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी यहां आग लग चुकी है, उस दौरान भी यहां कई दस्तावेजों के जलने की बात सामने आई थी.
