उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) अवंतिका पुरी उज्जैन में श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम पीठाधीश्वर राष्ट्रीय संत बाल योगी श्री उमेश नाथ जी महाराज राज्यसभा सांसद और उज्जैन शहर के सभी संत समाज के साथ ’भारत में स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ, जीएसटी बचत उत्सव को लेकर एक विशाल पैदल मार्च कंठाल चौराहा से गोपाल मंदिर तक निकला।
जिसमें उज्जैन शहर के सभी संतजन अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर दास महाराज, महामंडलेश्वर शांति स्वरूपानंद गिरी महाराज, रंगनाथाचार्य महाराज, महामंडलेश्वर ज्ञान दास महाराज महामंडलेश्वर शैलेशानंद गिरी महाराज, महामंडलेश्वर भगवतानंद महाराज, भगवान बापू, महंत राघवेंद्र दास महाराज, महंत मुनि शरण दास महाराज, महंत भगवान दास जी महाराज, भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महामंत्री जगदीश पांचाल, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, महामंत्री आनंद खींची और समस्त पदाधिकारीगण मातृशक्ति संपूर्ण यात्रा में साथ रहे।
