मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आपातकालीन बैठक में निर्देश दिए कि इस घटना के सभी पहलुओं की जानकारी लेने के लिए उच्च स्तरीय दल उमरिया रवाना हो. सभी पहलुओं की जानकारी प्राप्त कर 24 घंटे में प्रतिवेदन दिया जाए. दोषी लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएम डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार वनों की रक्षा और वन्य प्राणियों की सुरक्षा के प्रति पूर्ण गंभीर है.
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जैसा बताया गया है कि हाथियों की मृत्यु के बाद पोस्टमार्टम में हाथियों के पेट में बड़ी मात्रा में कोदो पाई गई है, जो सैंपल हाथियों के पेट से लिए गए हैं, उनकी वैज्ञानिक जांच की जाएगी. उसमें यह स्पष्ट होगा कि किसी तरह का जहरीला पदार्थ तो नहीं है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने में चार दिन की अवधि संभावित है. इसके पूर्व वरिष्ठ स्तर से घटना की पूर्ण जानकारी प्राप्त की जाए. वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, अपर मुख्य सचिव वन अशोक बर्णवाल और राज्य वन बल प्रमुख पीसीसीएफ असीम श्रीवास्तव दल में शामिल रहेंगे.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस तरह की घटनाएं फिर न हो, इसके लिए वन विभाग, स्थानीय प्रशासन और सभी पक्ष सजग और संवेदनशील रहें. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उमरिया में हाथियों की मृत्यु की घटना में किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने और उपचार एवं अन्य प्रबंधन में देरी की बात सिद्ध होने पर दोषी लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.