उज्जैन | 25 सितम्बर 2025 |(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने गुरुवार प्रातःकाल भगवान श्री महाकालेश्वर जी की भस्म आरती में सहभागिता कर दर्शन लाभ प्राप्त किया। पूजन-विधि पुजारी अर्पित गुरु एवं पुजारी यश गुरु द्वारा सम्पन्न कराई गई।
फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि मेरा सोभाग्य है की बाबा महाकाल ने मुझे बुलाया, बाबा महाकाल के भष्मार्ति दर्शन के बाद उनके विषय में कहने के लिए मेरे पास कोई लब्ज नहीं है |
