पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीयो द्वारा शहर के कंटेनमेंट क्षेत्रों में पैदल मार्च कर मार्ग में रहवासियों से चर्चा कर आवश्यकता और परेशानियों को सुना

उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) उज्जैन जोन आईजी  राकेश गुप्ता ,संभागायुक्त आनंद शर्मा, डीआईजी  मनीष कपूरिया, जिला कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक  मनोज कुमार सिंह, एएसपी अमरेंद्र सिंह, एएसपी  रूपेश द्विवेदी एवं अन्य पुलिस प्रशासन के अधिकारी शहर के कंटेनमेंट क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए थाना महाकाल पहुंचे थाना महाकाल पर कर्तव्य पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आवश्यक दवाई सेनीटाइजर का वितरण किया गया उनसे चर्चा की गई तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा की कोराना की इस लड़ाई में सभी वरिष्ठ अधिकारी आपके साथ है आपकी किसी भी प्रकार की समस्या हो आप सीधे वरिष्ठ अधिकारियों को फोन पर बता सकते हैं आप इसी प्रकार से जनता से अच्छा व्यवहार बनाते हुए दृढ़ता से ड्यूटी करते रहें पुलिस के लिए यह सेवा का अवसर है वरिष्ठ अधिकारीयो द्वारा बुधवारिया से लेकर तेलीवाड़ा तक पैदल मार्च किया गया तथा मार्ग में रहवासियों से चर्चा करते हुए उनकी आवश्यकता और परेशानियों को सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन के समस्त कर्मचारी अधिकारी आपकी सेवा में उज्जैन को महामारी से मुक्त करने हेतु दिन-रात लगे हुए हैं आप से भी सहयोग और समस्त नियमों का पालन करने की अपेक्षा है तभी हम जल्दी से जल्दी इस वैश्विक महामारी से निजात पा सकेंगे ।वरिष्ठ अधिकारियों को सड़कों पर पैदल घूमते हुए तथा लोगों से वार्तालाप करते हुए देखकर उज्जैन वासियों का विश्वास एवं मनोबल बढ़ रहा है और अधिक जागरूकता से पुलिस प्रशासन के साथ पूरा सहयोग उज्जैन की जनता द्वारा किया जा रहा है।
 रात्रि 10 बजे पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन मनोज कुमार सिंह द्वारा शहर मे भ्रमण कर औचक निरीक्षण किया गया और थाना प्रभारी खाराकुआं, जीवाजीगंज, महाकाल एवं कोतवाली को वायरलेस सेट पर तत्काल गोपाल मंदिर पर पहुंच कर मिलने के निर्देश देकर रेस्पॉन्स टाइम को भी चेक किया।सभी थाना प्रभारी के पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उनके थाना क्षेत्र में कोरोना संक्रमण व lockdown के बारे मे पालन की स्थिति को विस्तार से जाना तथा आबश्यक दिशा निर्देश मोके पर ही दिये।