उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) दिनांक 25.12.2024 को फरियादी नीरजसिह पिता राजपूत उम्र 39 साल निवासी 210 एकता नगर इन्दौर के द्वारा थाना नागदा पर रिपोर्ट किया कि शिवा बाबा फुड्स प्रायवेट लिमीटेड (शराब) कंपनी का आफिस में हथियारबंद आरोपियो द्वारा ऑफिस के सहकर्मीयो को बंधक बनाकर नगदी रूपये, सोने की चैन एवं दस्तावेज लूट कर ले गये है। रिपोर्ट पर थाना नागदा पर अपराध क्रमांक 591/2024 धारा 309 (4).3(5) बी.एन.एस. 2023 का कायम कर अनुसंधान में लिया ।
प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से वरिष्ट अधिकारियो के निर्देशन में आरोपीगणो की जल्द से जल्द तलाश पतारसी हेतु 03 दलो का गठन किया गया। सभी पुलिस दल 03 अलग अलग दिशा में कार्य करना प्रारंभ किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपी की पतारसी हेतु 30,000 हजार रुपये इनाम की उद्घोषणा की गई।
आरोपीगणो की पतारसी व उनसे जुडी जानकारी प्राप्त करने हेतु 01 टीम घटना के तुरंत बाद जिला ग्वालियर के लिये रवाना की गई। जिन्होने ग्वालियर क्राइम ब्रांच व स्थानीय थानो से संपर्क कर आरोपी कौशल गुर्जर के गृह निवास ग्राम पारसेन जिला ग्वालियर पहुंचे। जहां जानकारी मिली कि आरोपी कौशल अपने खास साथी रोहित शर्मा निवासी ग्वालियर आकाश जाटव राहुल जाटव तथा सनी बाथम के साथ मोटरसाइकिलो से उज्जैन का कहकर घर से गया है। अन्य संदेही आरोपी की तलाश एंव उनसे जुडी जानकारी ग्वालियर पुलिस से प्राप्त की गई। जिसमे मालुम हुआ कि सभी आरोपियो के चौरी हत्या रात्री चौरी मारपीट जैसे दजर्नो भर जघन्य अपराध अलग अलग थानो में पंजीबध्द है। आरोपी कौशल गुर्जर एंव उसके साथी काफी दुर्दात किस्म के आरोपी है। आरोपीगणो का राधे राधे गेंग से जुडने की नी जानकारी प्राप्त हुई । पुलिस टीम व्दारा आरोपीगणो के संभावित स्थानो पर स्थानीय पुलिस बल के साथ दबिशे देना प्रारंभ की गई ।
आरोपी गणो की पतारसी हेतु गठित गई नंबर 02 दल व्दारा घटना स्थल व आसपास के रहवासी स्थानो पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज लेना प्रारंभ की गई। जिसमे एक मोटरसाइकिल पर 02 व्यक्ति तथा एक मोटरसाइकिल पर 03 व्यक्ति हेलमेट पहने दिखाई दी। उक्त मोटरसाइकिल वाले लडको की घटना समय व स्थान पर मुवमेंट दिखाई देने से टीम व्दारा नागदा शहर एंव दिगर जिलो मे सीसीटीवी कैमरो की मदद से ट्रैक कर पीछा किया। जो कि घटना के बाद राजस्थान चितोडगढ तरफ जाते दिखे । टीम व्दारा जगह जगह पर आरोपीगणो व्दारा की गई घटना के संबंध में मुखबिर मामुर किये ।
आरोपीगणो की पतारसी हेतु तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये जाने हेतु नंबर 03 दल व्दारा घटना स्थल व आसपास के स्थानो से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर उस पर काम करना प्रारंभ किया। एंव उचित जानकारी सभी टीमो से समन्वय स्थापित कर देना प्रारंभ किया। आरोपीगणो की तलाश रतलाम मंदसौर व राजस्थान के सरहदी जिलो मे की गई।
आज सुबह पुलिस टीम को सुचना मिली की नागदा में लुट की घटना कारित करने वाले आरोपी के हुलिये व मोटरसाइकिल के पांच लडके जावरा से उज्जैन तरफ निकले है। सुचना पर तत्काल टीम को सक्रिय कर बेडानिया पुलिया के पास एंबुश लगाया गया। जहां कुछ देर में दो मोटरसाइकिल तेज गति से आती दिखाई दी। जिन्हे घेराबंदी कर रोकने की कोशिश की गई जिसके दौरान दोनो मोटरसाइकिल पर सवार कुल 04 लडको की मोटरसाइकिले अनियंत्रित होकर फिसल गई जिससे सभी संदेही वही रोड किनारे गिर गये। जिन्हे हाथ पैर व अन्य जगह चोटे आई।
ये है आरोपीगण:-
संदेहियो से नाम पत्ता पूछते अपना नाम 1. रोहित पिता अनिल शर्मा उम्र 27 साल निवासी ग्राम मरसेनी थाना अटरेटा जिला दतिया हाल मुकाम कल्लु कसाना की कोठी के पास फ्लेट नं. 104 अलकापुरी ग्वालियर 2. राहुल पिता जसवंत जाटव उम्र 22 साल निवासी कबीर कालोनी थाटीपुर ग्वालियर 3. सनी पिता किशनलाल बाथम उम्र 26 साल निवासी ग्राम खेरवाया थाना आंतरी जिला ग्वालियर 4. आकाश पिता शिवचरण उम्र 23 साल निवासी जोधा कालोनी मुरार ग्वालियर का होना बताया ।
सभी से हिकमतअमली से पुछताछ करते सभी ने नागदा लुट की घटना करना स्वीकार किया। तथा आरोपीगणो को पास मिले बैगों की तलाशी लेते सभी के पास नगदी राशि मिली। सभी व्दारा उक्त राशि नागदा लुट में लुटी हुई होना बताई। तथा उक्त दोनो मोटरसाइकिल आर 15 तथा केटीएम भी घटना में इस्तेमाल करना बताया जिसपर से मौके पर विधिवत कार्यवाही करते हुये जप्ति के बाद प्राथमिक उपचार सरकारी अस्पताल नागदा में कराया जाकर थाना लाया गया है। आरोपीगणो से अन्य साथी कौशल गुर्जर के ठिकानो के बारे मे जानकारी प्राप्त की जा रही है। तथा घटना के संबंध मे अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी ली जा रही है।
गिरफ्तार आरोपीयो से जप्त मश्रुकाः-
1. आरोपी रोहित पिता अनिल उम्र 27 साल निवासी ग्राम मरसेनी थाना अटरेटा जिला दतिया हाल मुकाम कल्लू कंसाना की कोठी के पास फ्लेट नं. 104 अलकापुरी ग्वालियर शर्मा से लूट में आए हिस्से मे से 02 लाख 80 हजार रूपए जप्त ।
2. आरोपी राहुल पिता जसवं उम्र 22 साल निवासी कबीर कालोनी थाटीपुर ग्वालियर, सनी पिता किशनलाल बाथम उम्र 26 साल निवासी ग्राम खेरवाया थाना आंतरी जिला ग्वालियर से लूट में आए हिस्से में से 02 लाख 50 हजार रूपए व घटना में प्रयुक्त एक केटीएम मॉ. सा. जप्त किमती 03 लाख रुपये ।
3. आरोपी आकाश पिता शिवचरण जाटव उम्र 23 साल निवासी जोधा कालोनी मुरार ग्वालियर से लूट में आए हिस्से में से 02 लाख 90 हजार रूपए जप्त । 4 बापर्दा आरोपी सनी पिता किशनलाल बाथम उम्र 26 साल निवासी ग्राम खेरवाया थाना आंतरी ग्वालियर से लूट में आए हिस्से मे से 02 लाख 10 हजार रूपए व घटना मे
प्रयुक्त एक 15 मो.सा. कीमती 02 लाख रुपये
कुल जप्त मश्रुका की राशि 15 लाख 30 हजार रुपये
फरार आरोपी कौशल पिता सिकंदर निवासी तारसने थाना बिजोली जिला ग्वालियर (फरार)
