दिल्ली.(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) पहला डॉ. उमर मोहम्मद, दूसरा डॉ. मुजम्मिल शकील और तीसरा डॉ. आदिल अहमद… इनमें से आदिल के घर से एके-47 भी मिली थी… एक तरह से बहुत बड़ी साजिश को भी हमारे देश की सुरक्षा एजेंसियों ने नाकाम किया है, क्योंकि सोमवार सुबह ही फरीदाबाद और जम्मू-कश्मीर में एक ज्वाइंट ऑपरेशन चला था, जिसमें दो अलग-अलग घरों से करीब 2,900 किलो आईईडी बनाने वाला केमिकल, हथियार और गोला बारूद बरामद हुए थे… इससे पहले भोपाल से भी एक आतंकी, जो सीए की तैयारी कर रहा था उसे भी दिल्ली पुलिस ने उठाया था… खबर है कि पिछले कई महीनों से एक बड़े आतंकी नेटवर्क को धराशायी करने में हमारी सुरक्षा एजेंसियां जुटी थीं और सोमवार हुए इस हमले के बाद धरपकड़ और भी तेज हो चुकी..!
