तेलीवाड़ा चौराहा पर मोबाइल शॉप के ताले चटकाने की कोशिश,पुलिस रात में गश्त नहीं करती

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) तेलीवाड़ा चौराहा स्थित  स्वास्तिक मोबाइल शॉप के ताले चटकाने की कोशिश की लेकिन यह प्रयास कामयाब नहीं हो सका। इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं जिसमें एक संदिग्ध युवक नजर आ रहा है। मामले में दुकान संचालक ने कोतवाली थाने में आवेदन दिया है।

दरअसल, महावीरनगर पीपलीनाका के रहने वाले 34  वर्षीय गौरव पिता ग्यारसीलाल राठौर की तेलीवाड़ा चौराहे के समीप स्वास्तिक मोबाइल के नाम से शॉप है। उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि 16-17 नवंबर की दरमियानी रात 3 से 5 बजे के बीच अज्ञात शख्स ने दुकान के ताले चटकाने की कोशिश की। उसने एक ताला तो चटका दिया लेकिन दूसरा चटकाने में कामयाब नहीं हो सका। सोमवार को जब गौरव दुकान पर पहुंचे तो उन्हें ताला क्षतिग्र्रस्त नजर आया। इसके बाद उन्होंने कोतवाली थाने में आवेदन देकर रात में पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि दोबारा से वारदात ना हो।

सोने का नाटक करता रहा- सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि संदिग्ध युवक काफी शातिर था। वह कंबल ओढ़कर ताला तोडऩे की कोशिश कर रहा है। इस दौरान वहां से वाहन गुजरते तो वह कंबल ओढ़कर सोने का नाटक करता और गाड़ी के निकलते ही फिर से ताला तोडऩे में लग जाता। गौरव ने बताया कि दिनभर पुलिस चैकिंग पॉइंट बनाकर यहां चालान काटती है लेकिन रात में कोई गश्त नहीं करता। इसी का नतीजा है कि इतनी देर तक युवक ताला तोडऩे की कोशिश करता रहा और फिर आराम से वहां से निकल गया।

डेढ़ घंटे तक कोशिश की
दुकान संचालक गौरव राठौर ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर पता चला कि रात 3.15 बजे बैग लेकर एक अज्ञात युवक आया और दुकान के शटर के पास आकर सो गया। उसने कंबल की आढ़ लेकर लोहे के औजार से ताला चटकाने की कोशिश की। इस दौरान एक ताला चटका दिया लेकिन दूसरा नहीं खुला। वह तड़के 4.40 बजे यानी करीब डेढ़ घंटे तक तक ताला तोडऩे की कोशिश करता रहा लेकिन जब ताला नहीं टूटा तो वह कंबल को बैग में डालकर वहां से रफूचक्कर हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *