उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) सर्व हिंदू सनातनी समाज उज्जैन समिति द्वारा 11 नवंबर मंगलवार को राम काज़ धर्म यात्रा निकाली गई। भगवान श्रीराम, सीता, लक्ष्मण के साथ हनुमान स्वरूप पूरी यात्रा में रथ पर सवार होकर चले। केसरिया ध्वज फहराती यात्रा ने धर्मनगरी अवंतिका को ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष से गुंजायमान कर दिया।
नगर अध्यक्ष दुर्गेश नंदनी शर्मा ने बताया कि उल्टे हनुमान मंदिर सांवेर से पैदल एवं वाहन के साथ यात्रा प्रारंभ हुई। जो बड़ोदिया, पंथ पिपलाई, निनोरा, शनि मंदिर, अंजूश्री महामृत्युंजय द्वार, उज्जैन वसंत बिहार हनुमान मंदिर, नाना खेड़ा, तीन बत्ती, संजीवनी हॉस्पिटल, शहीद पार्क होते हुए टावर चौक पर पहुंची। यहां सभी सनातनियों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। यात्रा में जितेन्द्र सिंह राठौड़, अंकित शर्मा, प्रदीप सिंह ठाकुर, राजेंद्र सिंह आसावाद, देवेंद्र बना, श्री रामकृष्ण वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. के ए एम मारू, डायरेक्टर डॉ. योगिता मेनन, डायरेक्टर समता गुप्ता ने भी इंदौर से आकर कार्यक्रम में सहभागिता की। इस दौरान पूर्णिमा व्यास, रेणुका शर्मा, मंजू, डॉ. दीपशिखा पांडे, सहित बड़ी संख्या में सर्व हिंदू सनातनी समाजजन मौजूद रहे।
25 दिसम्बर को उज्जैन में मनेगा हनुमान डे
देवेंद्रसिंह बना ने बताया कि 25 दिसंबर को हनुमान डे मनाया जाएगा। 1008 खेड़ापति सरकार के ध्वज के साथ एक साथ हनुमान चालीसा का विश्व रिकॉर्ड बनने जा रहा है। राम नाम की प्रतियोगिता के साथ यह आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सबसे अधिक लिखने वाले को 1.5 लाख, 1 लाख, 51 हजार के साथ ही 500 भक्तो को उचित इनाम दिया जायेगा।
