चौड़ीकरण में केडी गेट क्षेत्र पर चली निगम की पोकलेन,  न्यायालय से स्टे खारिज होने के बाद मकान को किया जमींदोज

उज्जैन:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) केडी गेट से इमली तिराहा गौतम मार्ग चौड़ीकरण कार्य के अंतर्गत बचे  हुए  एक भवन क्रमांक 355,355/1 के भवन स्वामी अब्दुल गफ्फार पिता सरदार खान, इस्तकार पिता सरदार खान, सैफुउद्दीन पिता अब्बास अली, शब्बीर हुसैन पिता अब्बास अली, जैनुउद्दीन पिता कमरुद्दीन द्वारा माननीय न्यायालय में वाद दायर किया गया था जिसके क्रम में माननीय न्यायालय समक्ष चतुर्थ व्यवहार न्यायाधीष कनिश्ठ खंड जिला उज्जैन द्वारा पारित निर्णय से प्रचलित वाद को निरस्त किया गया |

जिसके क्रम में नगर निगम द्वारा मंगलवार को कार्यवाही करते हुए मकान को तोड़ने की कार्यवाही जोनल अधिकारी राजकुमार राठौड़,उपयंत्री  आनंद परमार एवं पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में की गई।