कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)     राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी की उज्जैन जिला इकाई द्वारा आज कालिदास मांटेसरी स्कूल में कोरोना योद्धाओं को कोतवाली नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री पल्लवी शुक्ला के मुख्य अतिथि में सम्मानित किया गया।
जिला अध्यक्ष देवेंद्र कोठारी और सचिव राकेश जैन ने बताया कि इस अवसर पर कोरोना योद्धा के रूप में वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार अग्रवाल, भाजपा नेता हेमंत दुबे, शहर कांग्रेस महामंत्री वरुण शर्मा, पूर्व पार्षद रवि राय, रजत मेहता, फर्स्ट बाइट फाउंडेशन के अध्यक्ष पीयूष मालवीय का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथि द्वारा भगवान महाकाल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री शुक्ला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने इस महामारी के दौरान जो योगदान दिया है वह सराहनीय है। ऐसे सम्मान के कार्यक्रम से मनोबल ऊंचा होता है। आप सब वैक्सीन को लेकर भी आमजन को प्रेरित करें। तभी हम तीसरी लहर को आने से रोक पाएंगे।