उज्जैन|(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) कैंसर से पीड़ित बच्चों को लाभ पहुचने के उद्देश्य से सिटी प्रेस क्लब पर पत्रकार वार्ता आयोजित कि गई,पत्रकार वार्ता में लायंस क्लब रीजन चेयरमैन श्रीमती डॉक्टर एस के सलूजा द्वारा बताया गया कि कैंसर के कई लक्षण हो सकते हैं। जो अंदर ही अंदर बच्चों को कमजोर कर कैंसर का रूप धारण कर लेता है। इस प्रकार की बीमारी से कोई पीड़ित ना हो जिस को लेकर लायंस क्लब उज्जैन द्वारा दिनांक। 7/10/2021 को समय 2:00 से 3:30 तक फ्रीगंज स्थित श्री प्लाजा पर जानकारी सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ज्यादा से ज्यादा माता-पिता अपने बच्चों को लेकर उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त करें पत्रकार वार्ता में लायन संजय सक्सेना,डॉ संजीव जैन मोजूद थे |
विश्व में 4 लाख से अधिक और देश में 40 हजार के करीब बच्चे हर वर्ष कैंसर की चपेट में आते हैं। कैंसर जानलेवा बीमारी है और बच्चों में कई प्रकार के कैंसर होते हैं लेकिन माता पिता प्रारंभिक लक्षण मिलने पर यदि जांच करा लें तो इसे नियंत्रित किया जा सकता है।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ. एसके सलूजा ने बताया कि बच्चों में ब्लड कैंसर, ब्रेन ट्यूमर, बोन कैंसर सबसे अधिक होता है और प्रारंभिक लक्षण में खून की कमी के कारण आंखों की पुतलियां सफेद होना, बुखार नहीं उतरना आदि शामिल हैं। ऐसा होने पर आमतौर पर हमारे यहां झाड़ा फूंकी एवं डोरे डंडे का उपचार कराया जाता है लेकिन जरूरी यह है कि लक्षण मिलते ही चिकित्सक को दिखायें और कैंसर की प्रारंभिक जांच करायें जो अधिक महंगी नहीं है। आपने कहा कि प्रारंभिक अवस्था में ध्यान नहीं देने पर स्थिति बिगड़ जाती है और जानलेवा हो जाती है। इस अवसर पर लायन संजय सक्सेना ने बताया कि श्री प्लाजा पर आज शिविर लगेगा जिसमें डॉ. मयंक पंचोली एवं डॉ. नित्या जैन अपनी सेवाएं देंगे। दोनों कैंसर स्पेशलिस्ट हैं, आपने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस शिविर का लाभ लेवें। मरीजों के लिए एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध है जिसका शुल्क 200 रूपये है।
