इंदौर,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) इंदौर नगर निगम परिषद के सम्मेलन में महापोर द्वारा आज हंगामे के बीच लव जिहाद को बढ़ावा देने वाले कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी को पार्षद पद से निष्कासित कर दिया गया। दो तिहाई से बहुमत से भी ज्यादा सदस्यों समर्थन मिलने पर सदन में ध्वनि मत से प्रस्ताव पास हुआ, जबकि विपक्ष ने विरोध करते हुए वॉक आउट कर दिया। निगम परिषद से कांग्रेस का वॉकआउट सभापति की आसंदी के पास पहुंचे, भाजपा पार्षदों ने नारे लगाये, कांग्रेस के लव जिहाद के साथ होने के नारे भी लगे कांग्रेसी पार्षद परिषद से वॉक आउट कर बाहर धरने पर बैठे |
