उज्जैन 22 मई | (स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह के निर्देश अनुसार किसानों को खाद, बीज व कीटनाशक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए एक जून से प्रायवेट खाद बीज व कीटनाशक की दुकाने खोली जाएगी। सेवा सहकारी संस्थाओं के माध्यम से खाद बीज उपलब्धता अनुसार 23 मई से प्रदाय किया जायगा। यह जानकारी अपर कलेक्टर जितेंद्र सिंह चौहान द्वारा दी गई।
file photo-
