उधार रूपये वापस लौटाये जाने के बाद भी दी जान से मारने की धमकी, ऑटो रिक्षा गिरवी रखकर रूपये चुकाए

उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) सोमवार को पत्रकार वार्ता में  पीड़ित नवीन शर्माने बताया कि
मैं वाहन चलाने का कार्य करके अपने परिवार का पालन पोषण करता
हूं। मुझे रूपयों की आवश्यकता थी। इस कारण से मेने  श्रीमती पूजा श्रीवास्तव पति रूपेश श्रीवास्तव
निवासी गीता कालोनी, उज्जैन से वर्ष 2019 में ऑटो रिक्षा गिरवी
रखकर रूपये 1,00,000 मुझ प्रार्थी उधार बतौर प्राप्त किये थे। उक्त राशि का मेरे द्वारा
लगभग रूपये 3,00,000, – आरोपीया श्रीमती पूजा श्रीवास्तव को अदा किया जा चुका है।
यह कि उसके पश्चात मुझ प्रार्थी से श्रीमती पूजा श्रीवास्तव द्वारा यह कहकर मेरे दो
चेक केनरा बैंक शाखा दौलतगंज, उज्जैन तथा 5 चेक्स कौरे एवं 5 स्टांप जो रूपये 100/-
का प्रत्येक स्टांप है लिये थे कि जब आप मेरे से उधार ली गई राशि वापस लोटा दोगे तब
आपके चेक और स्टांप वापस कर दूंगी। इस प्रकार मेरे  एवं पूजा श्रीवास्तव के मध्य
उक्त उधारी की रकम किश्तों में देना तय हुआ था एवं मुझ से पूजा श्रीवास्तव द्वारा
10 प्रतिशत का ब्याज भी वसूला गया है।
आज दिनांक तक पूजा श्रीवास्तव को मूल व ब्याज सहित कुल
रूपये 3,00,000/- से ज्यादा अदा कर चुका हूं। लेकिन आरोपी पूजा श्रीवास्तव के व्दारा
वर्तमान में भी आयेदिन रूपयों की मांग की जा रही है एवं मुझ प्रार्थी को एवं मेरे परिवार
वालों को जानसे मारने की धौस दी जा रही है। तथा उसके द्वारा कहा जा रहा है तथा
आरोपीया व्दारा इसके बाद भी ब्याज और पेनेल्टी मिलाकर मुझ प्रार्थी से 1 लाख रूपये की
ओर मांग अलग से की जा रही हैं। और यदि मेने पूजा श्रीवास्तव को पेनेल्टी व
ब्याज की राशि अदा नहीं की तो उसके द्वारा मेरे दिये गये 7 चेकों को किसी भी अन्य
व्यक्तियों के माध्यम से अलग अलग 2-2 लाख रूपये भरवा कर वसूल कर लूंगी। चेक व
आटो रिक्षा का ओरीजनल पंजीयन कार्ड वापस लौटाने का कहा तो उसने मेरे साथ बद
तमीजी की व अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट करने पर आमादा हो गई और पूजा
ने अपने गुण्डा साथियों से जान से मरवा देने की धमकी दी जाती है। तथा मुझे
खेत पर ले जाकर जान से मरवाने एवं मुंह पर तेजाब आदि फेंकने की धमकी भी दी जाती
है।
 पूजा श्रीवास्तव के विरूद्ध पूर्व में भी पुलिस थाना जिवाजीगंज, चिमनगंज
मंडी व देवास गेट आदि उज्जैन के थानो पर भी इसी प्रकार से प्रताड़ित किये जाने के
मामले में पूर्व में लोगों द्वारा शिकायतें दर्ज कराई गई है।
पूजा श्रीवास्तव एवं उसके परिजन द्वारा मुझ को फोन पर तथा मेरे परिजन को घर
आकर विभिन्न प्रकार से धमकाया गया है। इस प्रकार से आरोपीया द्वारा उसके भाई विक्की शुक्ला की भी धौस दी जाती
है कि मेरे भाई व गुंण्डों से तेरे घर से उठवाकर तुझे व तेरे परिवार को जान से खतम कर
देवेंगे। पुलिस प्रशासन से मांग कि है कि इन ब्याज खोरो के चुंगल से हमें बचाया जावे |