उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में कन्याओं के पांव पूजे गए। मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार इतने विशाल स्तर पर कन्या पूजन का आयोजन उज्जैन में उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा के नेतृत्व में हुआ। इतने बड़े कन्या पूजन को गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकाॅर्ड में दर्ज किया गया।
नारी शक्ति के प्रति सम्मान और सनातन संस्कृति के ज्ञान बोध से युवा पीढ़ी को अवगत करवाने के उद्देश्य से विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा के नेतृत्व में शहर में पहली बार नवरात्रि के दौरान कन्या पूजन का इतना बड़ा आयोजन हुआ जिसमें 121 स्थानों पर 25 हजार कन्याओं का एक वक्त पर पूजन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह केवल आस्था और परंपरा का उत्सव नहीं, बल्कि नारी शक्ति के सम्मान और समाज की एकता का अनुपम उदाहरण है।
हर्ष और गर्व का विषय है कि इस अभूतपूर्व आयोजन को गोल्डनबुक ऑफ़ वल्डरिकार्ड में दर्ज किया गया है। यह उपलब्धि उज्जैन की पावन धरा की सनातन संस्कृति को वैश्विक मंच पर स्थापित करती है। पोरवाल धर्मशाला में नवरात्रि पर समाजसेवी राकेश सोनी के संयोजन में हुए कन्या पूजन के महा आयोजन के अवसर पर शक्ति स्वरूपा कन्याओं को पूजन कर उन्हें उपहार वितरित किये ।

