मुर्शिदाबाद:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के एक घर में ब्लास्ट होने से तीन लोगों की मौत हो गई है. ये विस्फोट घर में बम फटने से हुआ है. ब्लास्ट इतना तेज था कि घर की छत ढह गई और आस पड़ोस के लोगों में भी डर का माहौल बना हुआ है. ब्लास्ट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अब मामले की जांच करनी है.
इस बम धमाके में एक व्यक्ति इस कदर घायल हुआ कि उसे मुर्शिदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह धमाका अवैध बम बनाने के दौरान हुआ. अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर कितने दिनों से यहां पर बम बना रहा था. विस्फोट इतना भीषण था कि एक मकान ही बुरी तरह ढह गया और मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई.
