उज्जैन। हरिफाटक ब्रिज के पास स्थित जमाअत अंसार मोमिन के जमातखाना पर एक ही परिवार ने 29 सालों से कब्जा कर रखा है। अंसारी जमातखाना की जायदाद पर गैर कानूनी तरीके से जबरन कब्जा जमाने, जमाअत की चल-अचल सम्पत्ति हड़पने, बैंक खाता की राशि हड़पने, हिसाब व दस्तावेज मांगने पर धमकाने पर अंसारी बिरादरी ने पुलिस प्रशासन और सहायक पंजीयक फर्म्स एवं संस्थाएं में शिकायतें की, न्यायालय में याचिका दाखिल की तो कब्जाधारी परिवार ने जमातखाने की दो दुकान बैच दी। मामले में अंसारी बिरादरी ने प्रशासन से कब्जाधारी को हटाने के साथ कार्रवाई की मांग की है।
उक्त आरोप लगाते हुए मोमिन अंसार सभा के जिलाध्यक्ष भूरू भाई अंसारी ने बताया कि अंसारी जमातखाना हरिफाटक रोड, पुलिया के पास, स्थित है जहां पर जमात की काफी सम्पत्ति, टेंट सामान, बर्तन सहित काफी बहुमूल्य सामग्री रखी हुई है। जमाअत का एक बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक में संचालित है। करीबन 29 साल पहले जमाअत के सदर चौधरी मो. बशीर व सेक्रेटरी मो. असलम अंसारी थे। 29 साल पहले सदर से दस्तावेज व हिसाब मांगने पर उन्होंने हिसाब व दस्तावेज तत्कालीन खजांची व सेक्रेटरी मो. असलम अंसारी के पास होने का कहा था। सेक्रेटरी को पत्र भी दिया गया था परंतु न तो दस्तावेज मिले न ही हिसाब मिला। वर्ष 2021 में मो. असलम अंसारी की मृत्यु होने के बाद इनके परिजनों ने जमाअत, जमातखाना, इसकी समस्त चल-अचल सम्पत्ति पर जबरन कब्जा कर रखा है और जमाअत की सारी सम्पत्ति को अपनी जागीर बना लिया और खाते से रुपये निकलवाकर व चल सम्पत्ति को बेचकर जमात की संपत्ति को खुर्द-बुर्द कर अफरा तफरी कर रहे है। इन्होंने घर ही घर में सारे ओहदे फर्जी तरीके से बांट दिये हैं व बिना कोई साधारण सभा के फर्जी गठन कर मनमानी की है। आपत्ति लेने, हिसाब मांगने व दस्तावेज मांगने पर ये दबंग लोग गाली गलौच कर कतल करके हरिफाटक ब्रिज पर सुखाने की धमकी दे रहे है। इस कारण जान माल खतरे में आ गया है हम काफी डरे हुए है। ये कथित फर्जी लोग मो. वहाब, अ. रहमान, मो. साबिर, मो. भय्यू आदि है, जो मिर्जावाड़ी उज्जैन में रहते हैं। मामले में थाना महाकाल में शिकायत की थी, उसके बाद ही कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद साबिर और सचिव मोहम्मद वहाब, सहसचिव नूरजहाँ ने बाले बाले दो दुकाने बेचकर पैसे ले लिए हैं। समाजजनों ने पुलिस अधीक्षक, थाना महाकाल पुलिस से दबंगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए जमातखाने से कब्जा हटवाने की मांग की।
