मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में बच्चों को जन्म देकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की, पहली भारतीय मादा चीता मुखी ने 5 शावकों को जन्म दिया

श्योपुर.(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) कूनो नेशनल पार्क से गुरुवार को फिर से खुशखबर आई है. यहां पहली भारतीय मादा चीता मुखी ने 5 शावकों को जन्म दिया है. भारत में ही जन्मी 33 महीने की मादा चीता मुखी का मां बनना ‘चीता प्रोजेक्ट’ की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *