हाथ में मखमली ध्वजा लहराते राजसी रूप में सजे बाल हनुमान, नौ दिवसीय रामायण पाठ का परायण

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) श्री महाकालेश्वर प्रांगण स्थित जय श्री बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर पर आकर्षक विद्युत साज सज्जा एवं असली फूलों से सजाया गया।

महोत्सव संयोजक एवं श्री राम कथा व्यास सुलभ शांतु गुरु ने बताया रविवार शाम बाबा बाल हनुमान जी का भव्य श्रृंगार हुआ। जिसमें मखमली श्री राम लिखी ध्वजा लिए बाबा का राजसी श्रृंगार किया गया। आकर्षक पगड़ी, पोषाख एवं चांदी के आभूषण धारण कराए गए। इसके बाद से ही मंदिर में मुख्य श्रृंगार दर्शन के लिए भक्त जुटने लगे।

सोमवार हनुमान अष्टमी महापर्व पर प्रातः 9 बजे मंगला आरती हुई  जिसमें बेसन-घी से बने 11 हज़ार  लड्डुओं का महाभोग लगाया। दोपहर 2 बजे नौ दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ की पूर्णाहुति हवन के साथ हुई। संध्या 7 बजे मुख्य आरती होगी जिसमें शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। आरती के पश्चात महाप्रसादी (भंडारे) का आयोजन मंदिर प्रांगण में होगा। आयोजन समिति के  सीताराम अग्रवाल, हस्तीमल नाहर, प्रहलाद दाढ़, राजेश सिंह भदौरिया, मनोहर दुबे ,अंजनेश शर्मा, प्रवीण ठाकुर ,रामअवतार शर्मा, अभय जैन, गोपाल पटौदिया, बसंत खत्री, शैलेंद्र तोमर, महेंद्र अग्रवाल, सत्यनारायण पटौदिया, राहुल कटारिया, मनीष कटारिया गौरव जैन, अभिषेक जैन आदि ने शहर की धर्म प्राण जनता से आयोजन में सम्मिलित होने की अपील की है।