श्रीमद भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ का आयोजन 27 जनवरी से

उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) श्री कार्तिकेय हरिहर सतसंग भवन आयोजन समिति के तत्वाधान में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ का आयोजन उज्जैन के  सामाजिक न्याय परिसर  में 27 जनवरी  से किया जा रहा है जो 02 फरवरी तक चलेगी। कथा का वाचन आचार्य पंडित श्री श्रीकांत जी शर्मा करेंगे।  27 जनवरी को सुबह 9 बजे शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो क्षीरसागर से प्रारंभ होकर शहर के अन्य मार्गो में भ्रमण कर समाजिक न्याय परिसर पर समाप्त होगी इसके बाद 24 अवतार विराट वर्णन व शुकदेव आगमन होगा इसी तरह 28 जनवरी को श्री प्रहलाद चरित्र, वामन अवतार, 29 को श्रीराम और कृष्ण जन्म, 30 जनवरी को कृष्ण बाल लीला, गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग, 1 फरवरी को श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह और 2 फरवरी को सुदामा चरित्र एवं कथा का समापन होगा। आयोजन समिति कथा को लेकर तैयारियां कर रही है।