उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) विश्वविद्यालय का 14 वाँ स्थापना दिवस समारोह 17 अगस्त 2022 को प्रातः 11:00 बजे विक्रमकीर्ति मन्दिर, देवास मार्ग, उज्जैन के सभागार में मध्यप्रदेश के माननीय राज्यपाल महोदय तथा माननीय कुलाधिपति श्री मंगुभाई पटेल जी की उपस्थिति एवं अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है। समारोह में मुख्यातिथि उच्चशिक्षा मन्त्री मध्यप्रदेश शासन डॉ. मोहन यादव एवं महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष भरत वैरागी जी तथा सारस्वतातिथि के रूप में केन्द्रीय शासन की भारतीय भाषा समिति, नई दिल्ली के अध्यक्ष पद्मश्री श्री चमकष्ण शास्त्री जी उपस्थित रहेंगे।
आप को बतादे कि महर्षि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण मध्यप्रदेश है। विश्वविद्यालय से 20 महाविद्यालय सम्बद्ध हैं। जिनमें 09 शासकीय एवं ।। अशासकीय महाविद्यालय सम्मिलित है। संस्कृत एवं संस्कृति के परम्परागत अध्ययन-अध्यापन तथा शोध के लिए महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय की स्थापना 17 अगस्त 2008 को मध्यप्रदेश शासन द्वारा की गयी थी। संस्कृत भाषा और संस्कृत विद्याओं का प्रचार-प्रसार और संवर्धन विश्वविद्यालय के उद्देश्यों के अनुरूप है। तदनुसार विश्वविद्यालय संस्कृत क्षेत्र से जुड़े विविध पाठ्यक्रमों में उपाधि तथा पत्रोपाधि पाठ्यक्रम संचालित कर रहा है। यहाँ के पाठ्यक्रमों में साहित्य, शास्त्री-शिक्षाशास्त्री सदृश लोकप्रिय पाठ्यक्रम है। न्यायदर्शन एवं सिद्धान्त ज्योतिष सदृश विशिष्ट पाठ्यक्रम है, तो फलित ज्योतिष और शुक्लयजुर्वेद सदृश स्वरोजगार से जोड़ने वाले पाठ्यक्रम भी हैं। अपनी स्थापना से अब तक विश्वविद्यालय निरन्तर प्रगति कर रहा है। विगत एक वर्ष में 8 संस्थाओं से एम. ओ.यू. किया गया है
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति आचार्य विजयकुमार सी.जी. माननीय कुलसचिव प्रो. दिलीप सोनी, कार्यपरिषद्, विद्या परिषद्, अध्ययन मण्डल, संकाय मण्डल के समस्त सदस्य एवं समस्त विश्वविद्यालय परिवार उपस्थित रहेगा।
