सीहोर,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) उभरता राठौर समाज मिशन के बैनर तले राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 सीहोर में आयोजित पुरस्कार समारोह में दीप प्रचलन कर मुख्य अतिथि भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने कहा बच्चे हमारे देश की पूंजी है यह बच्चे पढ़ लिखकर हमारे राष्ट्र का नाम गोरवान्वित करेंगे । सीहोर विधायक स्वदेश राय ने कहा आप सभी बच्चे अपने माता-पिता एवं गुरु के बताए वचनों एवं आदर्शों पर चलकर परिवार एवं राष्ट्र को आगे बढ़ाएं ।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश कानपुर रघुवीर सिंह जी राठौर ने कहा कोई भी बच्चा यह न सोचे कि मैं कम अंक लाकर कुछ नहीं कर सकता । आप भी कर सकते है बस दुगनी मेहनत करना शुरू कर दे।
आईपीएस भोपाल हितेश चौधरी ने कहा यहां उपस्थित सारे बच्चे अपनी स्थिति एवं अभाव में भी कलेक्टर, न्यायाधीश, इंजीनियर, डॉक्टर बनकर अपने परिवार को आगे बढ़ा सकते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित एसपी लोकायुक्त दुर्गेश राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, राष्ट्रीय अध्यक्ष महासभा देवीलाल राठौर, राष्ट्रीय महामंत्री मनोज राठौर भोपाल, वरिष्ठ रजिस्टार समरथमल राठौर, कार्यक्रम के अध्यक्षता रमाशंकर राठौर छतरपुर ने की
कार्यक्रम के सूत्रधार सामाजिक उत्प्रेरक आर.एन.राठौर ने कहा कि उभरता राठौर समाज मिशन 2017 से राठौर समाज के मेरिट होल्डर बच्चों का सम्मान करता आ रहा है और इस अभियान से प्रेरित होकर अनेक बच्चे आईएस, आईपीएस, इंजीनियर, डॉक्टर, बन चुके हैं। आज जिले मेरिट होल्डर 12 बच्चो को पांच पांच हजार तथा 90% से अधिक अंक लाने वाले 111 बच्चो को एक एक हजार बच्चो को पुरस्कार राशि, प्रमाण पत्र, शिल्ड, फोल्डर आदि प्रदान किया। मेरिट में आए दो बालिकाओं राधिका खरगोन, नंदनी को लॉटरी से निकालकर एलईडी टीवी और ब्लू टूथ स्पीकर लिहु ब्रांड के लोकेश राठौर और दिलीप राठौर खरगोन ने दिए।
आयोजन करने के लिए राठौर समाज सीहोर का अध्यक्ष और टीम गार्डन संचालक राहुल राठौर का स्वागत कर आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सीहोर राठौर समाज अध्यक्ष रामचंद्र राठौर बाबा, पूर्व अध्यक्ष सतीश राठौर, नेताजी राजेश राठौर उपस्थित थे ।
पूरे कार्यक्रम में राठौर समाज के मेरिट में आए 123 बच्चों ने भाग लिया उनके माता-पिता एवं मिशन से जुड़े दिलीप राठौर, मुकेश राठौर, वीरेंद्र राठौर, राजेश सोलंकी, अशोक राठौर, मदनलाल राठौर, विजय राठौर, मोहनलाल राठौर, ललित राठौर, अशोक राठौर लखनऊ, नरेंद्र राठौर नागदा, मनोज बोराणा, अयोध्या प्रसाद राठौर, रविंद्र राठौर पूर्व पार्षद, दिलीप राठौर ग्वालियर, दिलीप मगरवा, राजेश राठौर पलसूद, मिश्रीलाल राठौर, ओमप्रकाश राठौर, गगन राठौर, लक्की राठौर, अंकित राठौर, मनीष राठौर जीरापुर, रीना राठौर मुंदी, सिद्धू राठौर, सभी सेवाधर्मी उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन कवि सुनील गाइड तराना ने किया आभार महासभा राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष जितेंद्र राठौर ने माना
