भूमि अधिग्रहण हेतु सभी दावों के निराकरण हेतु अनुविभागीय अधिकारी उज्जैन द्वारा सुनवाई कार्यक्रम जारी

उज्जैन 03 जून।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) फोरलेन उज्जैन-गरोंठ खण्ड के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-148एनजी के ग्राम धतरावदा, लालपुर, नीमनवासा, चंदेसरा, चंदेसरी, हक्कानीपुरा, मानपुरा, उंडासा, पंवासा, कस्बा उज्जैन, खिलचीपुर एवं पांड्याखेड़ी तथा फोरलेन उज्जैन-बदनावर नवीन प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग के अन्तर्गत ग्राम मेंडिया, चिन्तामन जवासिया, चंदूखेड़ी, पिपल्याराघौ, पालखेड़ी, चांदमुख, मांगरोला, रतनखेड़ी एवं नलवा तक उज्जैन जिला उज्जैन की परियोजना के लिये भूमि अधिग्रहण हेतु प्राप्त सभी दावों के निराकरण हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उज्जैन ग्रामीण द्वारा सुनवाई कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। सुनवाई कार्यक्रम के तहत परियोजना क्रमांक-1 उज्जैन-गरोंठ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-148 के लिये 9 जून को प्रात: 11 बजे तथा परियोजना उज्जैन-बदनावर फोरलेन के लिये सुनवाई 10 जून को प्रात: 12 बजे से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय में होगी। अत: सम्बन्धित नियत दिनांक को राजस्व न्यायालय में उपस्थित हो सकते हैं।
सांकेतिक चित्र-