उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) अनंत चतुर्दशी पर इस बार कोरोना वायरस के चलते गणपति महोत्सव पर खुलकर जश्न नहीं मनाया जा सका. सड़कों पर ना तो नगाड़ों की गूंज सुनाई दी और ना ही नदी के किनारों पर बप्पा की विशाल मूर्तियों के साथ जन सैलाब दिखा. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए गणपति के भक्त उन्हें जोर-शोर से विदाई नहीं दे पाए. धार्मिक रीति-रिवाजों को पूरा करने के लिए लोगों ने भगवान गणेश की छोटी-छोटी मूर्तियों को घर पर ही बर्तनों में विसर्जित किया.
रक्त मित्र अतुल राठोर ने बताया कि फ्रीगंज स्थित माधव नगर थाने के पास दैनिक भास्कर कार्यालय के सामने लैब पर गणेश उत्सव में भगवान श्री गणेश की मिट्टी की प्रतिमा स्थापित की गई तथा डेकोरेशन कोरोना थीम के अंतर्गत किया गया, दैनिक पूजन किया गया और अनंत चतुर्दशी पर भगवान श्री गणेश जी को 56 भोग लगाए तथा कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के तहत लैब के बाहर ही गणपति जी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया ।
