उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक पद से हटाये गये गणेश धाकड़ के संरक्षण में ही मंदिर में भ्रष्टाचार, अनाधिकृत लेन देन व अनाधिकृत गतिविधियां हुई है इससे विश्व के करोड़ों हिन्दुओं की धार्मिक भावना आहत हुई है।
विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता कृष्णा मालवीय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा से मांग की है कि अनाधिकृत व लेन देन कर दर्शन के मामले में गणेश धाकड़ को भी आरोपी बनाया जाये तथा इनकी चल-अचल सम्पत्तियों, बैंक खातों, सोशल मीडिया अकाउंट की जांच कराई जावें ताकि बहुसंख्यकों की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले तत्वों पर अंकुश लग सके।
गणेश धाकड़ की सम्पत्तियों की मुख्यमंत्री से जांच कराने की मांग
कांग्रेेस पार्षद गब्बर कुवाल ने मुख्यमंत्री से किया आग्रह
उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक पद से हटाये गये गणेश धाकड़ को सिर्फ हटाना ही पर्याप्त नहीं है अपितु मंदिर में चल रही धांधलियों, अनियमितताओं, भ्रष्टाचार की जड़ धाकड़ ही है जिनके संरक्षण में भ्रष्टाचार फला-फूला।
नगर पालिक निगम उज्जैन में उप नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस पार्षद गब्बर कुवाल के अनुसार धाकड़ पूर्व में भी मंदिर प्रशासक रह चुके है व दोनेां कार्यकाल में धाकड़ ने काफी भ्रष्टाचार किये और श्रद्धालुओं की भावनाओं से खिलवाड़ किया है।
कुवाल ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि गणेश धाकड़ की समस्त चल-अचल सम्पत्तियों, कॉल डिटेल, वाट्सएप्प, खातों की जांच कराई जाने पर निश्चित ही भ्रष्ट गिरोह का सरगना सामने आ सकता है।
धाकड़ को हटाकर सनातनियों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने हेतु मुख्यमंत्री का आभार, उज्जैन आगमन पर अभिनंदन होगा
उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति उज्जैन के प्रशासक गणेश धाकड़ के कार्यकाल में हुए ऐतिहासिक भ्रष्टाचार, अनियमितताओं के चलते सनातनियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई थी। इस हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर जिला उज्जैन व अ.भा.गुर्जर गौड़ ब्राह्मण युवा महासभा द्वारा मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को ई मेल द्वारा पत्र भेजकर धाकड़ को हटाने की मांग की गई थी।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव द्वारा भ्रष्ट अधिकारी धाकड़ को हटाये जाने पर युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पं.अमेय शर्मा ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है और बताया कि मुख्यमंत्री डॉ.यादव का उज्जैन आगमन पर महासभा द्वारा अभिनंदन किाय जायेगा।
