उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) उज्जैन टेन्ट समन्वय समिति के पदाधिकारियों ने सिटी प्रेस क्लब पर पत्रकारों के बीच अपनी समस्या रखी।समिति के पदाधिकारी आशीष मल्होत्रा, अंकित गोयल व राजेन्द्र राठौर ने बताया कि प्रशासन हमे शादी पार्टी के प्रोग्राम में 500 लोगों की अनुमति दे जिससे टेन्ट व्यवसाय से जुड़े व्यापारी भी अपना रोजगार चला सके। कोरोना काल में टेंट व्यवसायियो की भी कमर टूट गई है,जिस के चलते पांच-छे टेन्ट व्यवसायियो ने आत्म हत्या भी करली है,अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो 23 अगस्त 2020 से हम सभी प्रतिष्ठान अनिश्चित काल के लिये बंद रखेंगे|
