मुरैना.(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) मध्य प्रदेश के मुरैना शहर में एक घर में जोरदार विस्फोट के कारण तीन घर ढह जाने से चार महिलाओं की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. पुलिस ने ये जानकारी दी है.पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने कहा कि यह घटना शहर के राठौड़ कॉलोनी इलाके में आधी रात के आसपास हुई. उन्होंने कहा कि मृतक महिलाओं में से एक का शव अभी भी मलबे के नीचे से निकाला जा रहा है. विस्फोट में वासुदेव राठौड़ का घर ढह गया और उनकी 28 साल की बहू की मौत हो गई.
सब डिविजनल मजिस्ट्रेट भूपेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि विस्फोट के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि विस्फोट बारूद से हुआ या गैस सिलेंडर से. मुरैना जिला अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि घायल लोगों को आगे के इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया है.
