उज्जैन |(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु सिंग सभा प्रबंधक कमेटी दूध तलाई से गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर दो दिवसीय आयोजन किया गया। सोमवार को गुरुद्वारा में गुरुबाणी कीर्तन के बाद दोपहर में नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग शामिल हुए। विभिन्न मार्गों से होकर नगर कीर्तन निकला तो समाज जनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कीर्तन का समापन गुरुद्वारा सुख सागर फ्रींगज पर हुआ। यहां पर लंगर की सेवा की गई।
सिख समाज के संभागीय प्रवक्ता एसएस नारंग ने बताया कि सोमवार को गुरुद्वारा पर सुबह 9 बजे अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के बाद 10 बजे से दोपहर तक गुरबाणी कीर्तन एवं कथा विचार के साथ ही लंगर की, सेवा हुई।
गुरुद्वारा श्री गुरू सिंग सभा के ग्रंथी चरण सिंह गिल ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर की सभी संगत ने मिलकर श्री गुरु गोविंद सिंह का 359 वां प्रकाश पर्व मनाया। पिछले कई दिनों से प्रभात फेरिया निकाली जा रहा थी। सोमवार को दूधतलाई स्थित गुरुद्वारा से भव्य नगर कीर्तन निकाला जिसमें शहर की संगत के साथ ही बड़ी संख्या में समाज के लोग व बाहर से आए कलाकारों के साथ ही गतका पार्टी ओर विशेष बेंड भी शामिल थे। बैंड पर शबद कीर्तन का गायन किया गया। सिख समाज की ओर से यह संदेश दिया जा रहा है कि सभी मिलजुल कर रहे संगत और पंगत एक हो।
कीर्तन दल में बाहर से आए गतका दल के सदस्यों ने तलवार व लाठी से अपना शौर्य प्रदर्शन किया। वहीं, विशेष बैंड भी आकर्षण का केंद्र रहा।
