खाना देख यात्री हुए खुश … उप्र से गुजरात जा रहे भूखे यात्रियों को अन्न एक्सप्रेस का मिला सहारा

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  इलाहाबाद से उज्जैन होते हुए गुजरात की ओर जा रही आ रही यात्री बस जिसमें 130 मजदूर थे अचानक उज्जैन की सीमा में आते ही बंद  हो गयी जिसके कारण बस में बैठे मजदूरों के सामने भूख का संकट मंडराने लगा। ड्रायवर ने आसपास बस सुधरवाने के लिए काफी  प्रयास किए लेकिन मैकेनिकों ने रात में बस ठीक करने से मना कर दिया। तब बस चालक डेढ़ किमी पैदल चलकर खाने की मदद के लिए शहर में आया। रतन एवेन्यू में रहने वाले लोगो को जब जानकारी मिली तो उन्होंने स्वर्णिम भारत मंच को खाना पहुंचाने के लिए सूचना की।
संयोजक दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि स्वर्णिम भारत मंच की निःशुल्क भोजन सेवा की जानकारी अब धीरे धीरे उज्जैन के कई लोगो को तक पहुंच चुकी है। जिसके कारण शहर में किसी भी व्यक्ति को रात में खाने की आवश्यकता लगती है तो वह सीधे स्वर्णिम भारत मंच को सूचित करता है। ऐसा ही वाकिया बीती रात को हुआ जब उप्र की ओर से आ रही यात्री बस रात में मक्सी रोड बायपास पर खराब हो गयी तो ड्रायवर डेढ़ किमी पैदल चलकर  शहर के लोगों से मदद मांगने आया। राहगीरों ने तत्काल स्वर्णिम भारत मंच को सूचित किया  तब रात में ही मंच भोजनशाला से लगभग डेढ़ सौ लोगों का खाना लेकर अन्न एक्सप्रेस यात्रियों तक पहुंची और स्वर्णिम भारत मंच की टीम  11.30 बजे तक मजदूरों के पास रुकी रही जब तक एक एक ने खाना नही खा लिया।
खाना देख यात्री हुए खुश  …
 जितने यात्री बस में सवार थे वे इलाहाबाद से गुजरात की ओर जा रहे थे। मक्सी रोड  बायपास पर बस खराब हो गयी। ड्रायवर ने बस को चालू करने की कोशिश की पर जब बस नहीं स्टार्ट हुई तो यात्रियों को घबराहट होने लगी क्योंकि शहर आने के बाद ही सब खाना खाने वाले थे  पर खाना किसी के पास नहीं था ऐसे में क्या खाते सब ने अपनी आप बीती ड्रायवर को सुनाई भावुक होकर ड्राइवर उज्जैन के लोगो के पास आया तो कहीं से सूचना स्वर्णिम भारत मंच को की गई। जब मंच ने अन्न एक्सप्रेस से यात्रियों के लिए खाना भेजा तो सब खुश हो गए । मानवता की सच्ची मिसाल मजदूरों के लिए खाना भेज के  स्वर्णिम भारत मंच ने पेश की है।
इन का रहा सहयोग
भोजन वितरण में अभय नरवरिया, मनीष राणा ,पवन विश्वकर्मा, धीरज मीणा, हेमंत विश्वकर्मा ,चेतन श्रीवास्तव ,सुशील परमार ,प्रकाश राजवानी,दीपक अग्रवाल ,शैलेंद्र शर्मा ,सुभाष मेहता  सहित रतन एवेन्यू के रहवासियों का  सहयोग रहा।