अवैध वसूली करने वाले तथाकथित पत्रकार ताहिर मंसूरी पर कार्रवाई की मांग,अस्पताल स्टाफ ने सौंपा ज्ञापन

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)      ब्लॉक मेडिकल आफिसर डॉ. अनुज शल्या के फ़ोटो वायरल के मामले ने तूल पकड़ लिया। ग्रामीण व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घट्टिया के स्टाफ ने बीएमओ के पक्ष में खोला मोर्चा। उचित कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि इस प्रकार की अवैध वसूली करने वाले तथाकथित पत्रकार ताहिर मंसूरी पर कार्रवाई नहीं हुई तो जिले सहित प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा।
विगत दिवस घट्टिया क्षेत्र के तथाकथित पत्रकार ताहिर मंसूरी ने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर का एक वर्ष पुराना अपने आवास पर हुई पार्टी का फोटो पूर्व कर्मचारी द्वारा दिए जाने पर समाचार पत्र में प्रकाशित करने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था व अनर्गल आरोप भी लगाए गए थे। इसको लेकर ग्रामीणों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ में आक्रोश व्याप्त हो गया था। ग्रामीणों एवं स्टाफ ने मंगलवार को बीएमओ डॉ. अनुज शल्या के पक्ष में तथाकथित पत्रकार ताहिर मंसूरी के खिलाफ तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा व निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की मांग की।