अयोध्या में हिंदुओं का त्याग और बलिदान का परिणाम, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने शौर्य दिवस पर की महाआरती

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा शौर्य दिवस के अवसर पर टावर चौक पर महा आरती की गई। मुगलों के शासनकाल में पूरे भारत में मुगलों ने मंदिरों को तोड़कर वहां पर मस्जिद बना दी। 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में लाखों हिंदुओं ने कार सेवा करते हुए बाबरी मस्जिद को ध्वस्त किया । जहां पर मुगलों के शासन के पहले मंदिर था। अयोध्या में हिंदुओं ने जो बलिदान और त्याग किया उसी के परिणाम स्वरूप अब राम लला का भव्य मंदिर बना है। टावर चौक पर आयोजित महा आरती में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद महानगर अध्यक्ष राजू यादव राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष आकाश माली निरंज नी अखाड़ा के संत नीलेश आनंद जी महाराज राष्ट्रीय बजरंग दल महानगर अध्यक्ष दीपक माली राष्ट्रीय बजरंग दल महामंत्री दीपक बागवान अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद नगर मंत्री पूनम चंद प्रजापत राष्ट्रीय बजरंग दल मीडिया प्रभारी राहुल मालवीय आशीष माली महेश माली दिनेश यादव अजय चंदन तिलोरिया चेतन इटावा शिव चौधरी महेश अजमेर मोहित यादव आदि उपस्थित रहे।