अब घर बैठे बनेंगे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, कोई गलत प्रमाण पत्र तैयार करेगा तो उसे दंडित करने का भी होगा प्रावधान 

भोपाल:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) मध्य प्रदेश में अब जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र को सरलीकरण के जरिए हासिल किया जा सकेगा. सरकार की ओर से इसे पूरी तरह ऑनलाइन प्रक्रिया में लाने की कोशिश की जा रही है ताकि लोगों को घर बैठे ही प्रमाण पत्र मिल सके यदि कोई गलत प्रमाण पत्र तैयार करेगा तो उसे दंडित करने का भी प्रावधान होगा. डॉ मोहन यादव सरकार की कैबिनेट की इस साल की अंतिम बैठक हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 100वें जन्म जयंती वर्ष पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया है. इतना ही नहीं जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र को आसानी से उपलब्ध कराए जा सके, इसे लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय हुआ है. इस प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाएगा. इसके अलावा भविष्य में इसे ऑनलाइन भी किया जाएगा ताकि लोग घर बैठे अपना प्रमाण पत्र निकाल सके.